Big News : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, जनरथ बस नाले में गिरी, 29 की मौत

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख, पांच लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

आगरा : ताज नगरी आगरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे अवध डिपो की जनरथ बस यमुना एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे झरना नाले में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। हादसे के वक्त बस में 40 से 50 लोग सवार थे। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की और एक बच्चा और 27 पुरुष हैं। एसएसपी ने बताया कि हो सकता है ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com