देश में सब कुछ ठीक नहीं: आदि गोदरेज

देश के जाने माने उद्योगपति आदि गोदरेज ने देश में इन्टॉलरेंस डिबेट पर अपनी राय दी है. गोदरेज ने कहा है कि बढ़ती असहिष्णुता, हेट क्राइम और मोरल पुलिसिंग देश के आर्थिक विकास को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. मुंबई के संत जेवियर कॉलेज की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में आदि गोदरेज ने चेतावनी और चिंता भरे लहजे में कहा कि देश में सब कुछ ठीक नहीं है. देश में सामाजिक मोर्चे पर पैदा हो रहे टकराव की ओर इशारा करते हुए आदि गोदरेज ने कहा कि इसका नकारात्मक असर देश के विकास पर पड़ सकता है. उन्होंने कहा, “अब चारों ओर सब कुछ ठीक-ठाक है, ऐसा नहीं है. हमें बड़े पैमाने पर देश को साधनहीन बनाने की प्रवृति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, ये आगे चलकर हमारी विकास की रफ्तार को गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं और हमें अपनी क्षमताओं का पूरा दोहन करने से रोक सकते हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com