हिमाचल प्रदेश के सोलन में ढाबे की इमारते गिरने से अबतक 7 जवानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई है. चार मंजिला इमारत के ढह जाने पर सेना के कुछ जवानों सहित 30 से अधिक लोग मलबे में फंस गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है और अब तक 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई थी, इसमें एक रेस्तरां भी था.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal