West Bengal : भाटपाड़ा में फिर हिंसा, जमकर हुई बमबारी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा क्षेत्र में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात के बाद सोमवार को भी क्षेत्र में व्यापक बमबारी और गोलीबारी हुई है। इसके साथ हुड़दंगियों ने स्थानीय अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की। हालात इतने बिगड़े की परिस्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के लोगों ने घरों को लक्ष्य कर बमबारी की थी। घटना में एक बच्चा और महिला समेत पांच लोग घायल हुए थे। उन्हें नगरपालिका परिचालित मातृ सदन अस्पताल में भर्ती किया गया है। रात की घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को रेल अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद घायलों को देखने के लिए मातृ सदन अस्पताल जा पहुंचे। वहां अव्यवस्था को देखकर लोग नाराज हो गए और इलाज कर रहे चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों से उलझ गए जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना में दो अस्पताल कर्मी घायल हुए हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इतनी अधिक संख्या में लोग मौजूद थे कि उन्हें संभालना पुलिस के बूते की बात नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने हालात को संभालने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान नगरपालिका दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गयी है। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है वह भाटपाड़ा थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। हालांकि शाम के समय खबर लिखे जाने तक पुलिस ने हालात को संभाल लिया था। लेकिन अभी भी क्षेत्र में तनाव बरकरार है। संभावित संघर्ष को टालने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती क्षेत्र में की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com