बिहार क्रिकेट संचालन के लिए समिति गठन की मांग

आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से फिर लिखा पत्र

नई दिल्ली/पटना : बिहार में क्रिकेट को बचाने की मुहीम चला रहे आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के सीओ विनोद राय को पत्र लिखकर गुहार लगायी है कि बिहार में वर्ष 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होने के पहले वर्तमान बीसीए के अयोग्य सदस्यों को निष्कासित कर बिहार में क्रिकेट चलाने के लिए तदर्थ समिति का निर्माण किया जाये। इस बारे में उन्होंने बताया कि कई पत्र व एवं ईमेल के जरिये बीसीसीआई को जानकारी दी है। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में बीसीसीआई के द्वारा अधिकृत बिहार क्रिकेट संघ के सचिव एवं उनके पदाधिकारीगण सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष की बेंच के द्वारा पारित आदेश तिथि दिनांक 18.07.2016 एवं दिनांक 09.08.2018 के आलोक में बीसीए के कार्यकारिणी से अयोग्य हो चुके हैं।

आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से कहा है कि कहा कि वह बीसीए के वर्तमान हाल को देखते हुए बिहार में क्रिकेट संचालन के लिए अबिलम्ब एक एडहॉक कमेटी का गठन करें ताकि बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को न्याय मिल सके। यही नहीं उन्होंने अपने ताजा पत्र में बीसीसीआई को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है. इसमें पहला ये कि बिहार क्रिकेट संघ का निबंधन बिहार सरकार के द्वारा रद्द हो चुका है जिसकी सूचना बीसीए के अध्यक्ष गोपाल बोहरा को भेजकर बिहार सकरार के निबंधन विभाग ने कुछ अतिमहत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था जो आज तक गोपाल बोहरा के नेतृत्व वाले बिहार क्रिकेट संघ ने निबंधन विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है जिसकी सूचना हमें सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त होते ही मैंने आपको भेज दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com