कास्टिंग काउच एेसा मुद्दा हो गया है, जिसके बारे में इन दिनों हर कोई बात कर रहा है। अब मल्लिका शेरावत ने अपने अनुभव सुनाए हैं।मल्लिका

आखिरी बार फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में नजर आई मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में कहा है ‘मुझे भी प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया जाता था जब मैं मना करती थी कि हीरो के साथ इंटीमेट नहीं होना है। हीरो तर्क देते थे जब परदे पर तुम मेरे साथ इंटीमेट सीन कर सकती हो तो प्रायवेट में क्या दिक्कत है। मैं कई प्रोजेक्ट इस वजह से खोए। यह बताता है कि हमारे देश में महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है।’

मल्लिका ने उस बात का जिक्र भी किया जब निर्देशक ने उन्हें रात तीन बजे मिलने के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया ‘मैं बेहद मजबूत हूं। मैं समझौता नहीं कर सकती। मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट सबसे ऊपर है। एक नहीं … कई बार एेसा हुआ है जब निर्देशकों ने मुझे कॉल करके कहा ‘मुझसे मिला तीन बजे’। मुझे हमेशा इस बारे में बात करने में डर लगता था क्योंकि मुझे लगता था कि सब मुझे दोष देंगे। हमारे समाज में भुक्तभोगी को ही दोषी बनाने की मानसिकता है।’

अभी कुछ दिन पहले ही कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी इस बारे में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था ‘क्यों हमेशा फिल्म वालों के पीछे पड़े रहते हो। हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकारी लोग भी करते हैं। फिल्म वाले कम से कम रोटी तो देते हैं, रेप करके छोड़ तो नहीं देते।’