पाकिस्तान के एक रिपोर्टर चांद नवाब का वीडियो जिसमें वह ईद के मौके पर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे लोगों पर एक रेलवे स्टेशन से रिपोर्टिंग कर रहे थे खासा वायरल हुआ। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में ज्यों का त्यों इस्तेमाल किया गया। चांद नवाब का एक और वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है, जिसमें वह पान की दुकान से रिपोर्टिंग करते हुए कई टेक ले रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में ऐसे चांद नवाबों की कोई कमी नहीं है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह आप इस खबर को पढ़कर समझ जाएंगे… और हां खबर के अंत में वीडियो भी दिया जा रहा है जो व्यवस्था पर सवाल तो उठाता है। ऐसे हालात पाकिस्तान ही नहीं हमारे देश में अक्सर देखने को मिल जाते हैं…
पाकिस्तान का एक और चांद नवाब, रिपोर्टर ने बाथटब में बैठकर की रिपोर्टिंग
भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मानसून आ चुका है। वहां जमकर बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। इसी बाच लाहौर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल पाकिस्तान के एक रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिपोर्टर भारी बारिश में लाइव रिपोर्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है और इसके लिए उसने रंग-बिरंगे बाथटब का सहारा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal