दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘धड़क’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. उनकी बहन खुशी भी ऐसा लगता है कि फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने की तैयारी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि खुशी भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. खुद जाह्नवी ने भी खुशी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब दिया.
एक अखबार ने जब जाह्नवी से बातचीत के दौरान पूछा कि खुशी कब बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं तो जाह्नवी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस सवाल का जवाब खुशी को ही देना चाहिए.” बता दें कि जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. यह उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal