रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस फिल्म ने 6 दिनों में 186.41 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार 22.10 करोड़, बुधवार 18.90 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#1.एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
रणबीर की फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का बाहुबली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. तरण आदर्श के मुताबिक बाहुबली ने तीसरे दिन 46.50 करोड़ की कमाई की थी. जो एक रिकॉर्ड था. लेकिन संजू ने तीसरे दिन की कमाई 46.71 करोड़ की कमाई के साथ इसे तोड़ दिया. ये भारत में एक दिन में किसी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है.
#2. रणबीर कपूर की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी संजू, 200 में एंट्री के करीब
संजू फिल्म रणबीर कपूर की पांचवीं 100 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म है, लेकिन कमाई का सिलसिला जिस तरह जारी है, ये जल्द रणबीर की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म होगी.
#3. 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म
संजू साल की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई के साथ रेस 3 और बागी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहले दिन रेस 3 ने 29.17 और बागी ने 25.10 करोड़ की कमाई की थी. सबसे ज्यादा चर्चा में रही पद्मावत की ओपनिंग डे कमाई 19 करोड़ रुपये है.
#4. पद्मावत को मात देकर साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है संजू
अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के नाम 114 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर का रिकॉर्ड था. पद्मावत का वीकेंड पांच दिन का था. लेकिन इस रिकॉर्ड को संजू ने 3 दिन में ही 120.06 करोड़ का कलेक्शन निकाल लिया. अब टॉप वीकेंड ओपनर की लिस्ट में करोड़ी क्लब के सुल्तान की फिल्म रेस 3 106.47 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal