राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी खबर न फैलाएं शेहला रशीद: सलमान निजामी

जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने शेहला रशीद को जवाब दिया है. सलमान निजामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ पत्थरबाजों और अलगाववादियों को गिरफ्तार किया गया है. कश्मीर में जब भी हिंसा होती है, तब यह आम बात होती है. सेना ने किसी को डराया या युवाओं पर अत्याचार नहीं किया है. मैंने इसकी स्थानीय लोगों और पत्रकारों से पुष्टि की है. राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी खबर न फैलाएं.’

उधर सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को एक पत्र लिख कर जेएनयू की पीएचडी छात्रा और जम्मू कश्मीर की राजनेता शेहला रशीद के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने को लेकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने पत्र में लिखा कि शेहला हिंसा भड़काने और सेना की छवि खराब करने के इरादे से फेक न्यूज फैला रही हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com