सामाजिक जागरूकता और संवाद के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : योगी

सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक योगदान करने वाली 25 प्रतिभाएं सम्मानित

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक जागरूकता और सामाजिक संवाद के लिए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न विषयों पर मीडिया और जनता को सक्रियता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर, 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रदेश को पाॅलिथीन से मुक्त करने का लक्ष्य तय करते हुए कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां ताज होटल में दैनिक जागरण ‘आई नेक्स्ट’ और ‘रेडियो सिटी’ द्वारा आयोजित ‘यू0पी0 रतन सम्मान-2019’ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक योगदान करने वाली 25 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के बढ़ते प्रभावों के बावजूद प्रिण्ट मीडिया आज भी अपनी प्रासंगिकता और पहचान बनाए हुए है। यह मीडिया लोगों के अन्तःकरण के साथ जुड़ता है। दैनिक जागरण ने भी जनता के बीच अपनी धार और पहचान कायम रखी है। इसके सम्पादकीय लेखों की पाठकों में लोकप्रियता है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय भूमिका और योगदान का निर्वहन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने के लिए दैनिक जागरण समूह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित विभूतियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे महानुभावों और विभूतियों को सम्मानित किए जाने से समाज के अन्य लोग प्रेरित होते हैं और उनमें जागरूकता उत्पन्न होती है। इससे पूर्व, दैनिक जागरण समूह के सी0एम0डी0 एवं एडीटोरियल डायरेक्टर महेन्द्र मोहन गुप्त ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समारोह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

‘यू0पी0 रतन सम्मान-2019’ से सम्मानित प्रतिभाओं में कानपुर के गायक एवं संगीतकार श्री अंकित तिवारी, रायबरेली की एशियन गेम्स सिल्वर मेडल विनर एथलीट सुधा सिंह, सुल्तानपुर के समाजसेवी करतार केशव यादव, पशुपति एवरेस्ट प्लाईवुड बरेली के प्रोपराइटर उमेश नेमानी, स्वास्तिक आयुर्वेद एवं पंचकर्म केन्द्र वाराणसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ0 प्रमोद जायसवाल, ओमेगा प्लस हाॅस्पिटल वाराणसी के डायरेक्टर डाॅ0 कर्मराज सिंह, शांति नर्सिंग होम घाटमपुर के डायरेक्टर डाॅ0 ए0के0 गुप्ता, टाइमीनियर हाॅस्पिटल गोरखपुर के डायरेक्टर डाॅ0 शशिकान्त दीक्षित, रिषिता डेवलपर्स लखनऊ के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर कुमार अग्रवाल, मेधज टेक्नोकांसेप्ट प्रा0लि0 लखनऊ के सी0एम0डी0 समीर त्रिपाठी, चन्दा वेलफेयर सोसाइटी गोरखपुर के चेयरमैन रविकान्त तिवारी, कुंअर ग्लोबल स्कूल लखनऊ के राजेश सिंह, गीता इण्टरनेशनल स्कूल कुशीनगर के डायरेक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, पी0ओ0सी0टी0 गु्रप लखनऊ के चेयरमैन डाॅ0 सौरभ गर्ग, स्टारकी हियरिंग फाउण्डेशन दिल्ली के डायरेक्टर रोहित मिश्रा, बसेरा इंफ्रासिटी गोरखपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञानप्रकाश मणि त्रिपाठी, पीएचडी चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री लखनऊ के को-चेयरमैन मुकेश सिंह, जगदम्बा सुपर स्पेशियलिटी और ट्रामा सेण्टर मेरठ के चेयरमैन रविन्द्र गुर्जर, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रयागराज के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, राइटक्राफ्ट रिसर्च एण्ड पब्लिकेशंस कानपुर के को-फाउण्डर एण्ड डायरेक्टर विकास खन्ना एवं मुकुंद तिवारी, लाॅ मिलिटेयर एकेडमी कानपुर के डायरेक्टर अरुण कुमार शुक्ला, गार्डेनिया स्कूल कानपुर के चीफ डायरेक्टर सौरभ द्विवेदी एवं नीलिमा द्विवेदी, मुजफ्फरनगर के डाॅ0 संदीप वर्मा, शुभम होम्यो क्लीनिक प्रयागराज के डाॅ0 बी0बी0 मिश्र तथा सेठ विशम्भर नाथ संस्थान लखनऊ के श्री विनय रस्तोगी शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com