सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर कपूर की फिल्म ‘साहो’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन भी ज़ोरदार कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने शनिवार को 25 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है. आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन चार भाषाओं में कुल मिलाकर करीब 68 करोड़ रुपए की कमाई की थी

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘साहो’ के हिंदी वर्ज़न ने दूसरे दिन 25.20 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्ज़न को शुक्रवार को 24.40 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इस तरह ‘साहो’ ने सिर्फ हिंदी वर्ज़न से ही पहले दो दिनों में 49.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal