देश में गोल्ड की तस्करी बढ़ी है और इसको रोकने को लेकर काफी सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. इन सख्त प्रयासों का ही नतीजा है कि भारतीय कस्टम अधिकारियों ने अप्रैल से जून की तिमाही में 1197.7 किग्रा तस्करी का सोना जब्त किया है. यह पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 23.2 फीसदी ज्यादा है.

भारत गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में पेश बजट में सोने पर आयात कर 10 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से तस्करों को अब ज्यादा फायदा हो रहा है. आयात कर में इस बढ़त की वजह से मध्य-पूर्व के देशों से भारत में तस्करी बढ़ी है. यही नहीं, इस तस्करी की वजह से विदेशी मुद्रा का अवैध लेन-देन भी बढ़ा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal