कोई भी आदमी शौक से नहीं बनता ‘गुंडा’

सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म गुंडा, देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़

लखनऊ : बहुप्रतीक्षित फिल्म गुंडा शुक्रवार को यूपी के कई सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। बता दें कि कल खलीलाबाद के मधुकुंज थियेटर में फिल्म का भव्य प्रीमियर हुआ जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। आलम यह था कि दर्शकों को बैठने के लिए सिनेमाहॉल में कुर्सियां कम पड़ गईं। कल प्रीमियर के बाद शुक्रवार को मौका था फिल्म गुंडा की रिलीज का। सुबह ही फिल्म के स्टार कास्ट विनोद यादव और सिकंदर खान ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मैं खुद दर्शकों के साथ युनाइटेड थियेटर में जाकर फिल्म देखूंगा। एक पत्रकार के सवाल पर कि आपने इस फिल्म में गुंडा का किरदार ही क्यों चुना? उन्होंने बड़े ही सादगी से जवाब देते हुए कहा कि कोई भी आदमी शौक से गुंडा नहीं बनता और इस फिल्म में यही तो सस्पेंस है, जब आप फिल्म थियेटर में देखने जायेंगे तो पता चलेगा कि आखिर सीधा-साधा आदमी गुंडा कैसे बनता है। उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों के साथ-साथ सभी पत्रकार बन्धुओं से भी निवेदन करुंगा कि आप लोग फिल्म जरूर देखें।

इसके बाद वह सीधे गोरखपुर के युनाइटेड टाकीज पहुंचे और विनोद यादव तथा सिकंदर खान ने अपने फैंस के साथ पूरी फिल्म भी देखी। फिल्म देखकर जब वह बाहर निकल रहे थे तभी एक फैंस ने उनसे फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की। बस फिर क्या था, शुरू हो गया सेल्फी का दौर। विनोद यादव ने अपने किसी फैंस को निराश नहीं किया। युनाइटेड टाकीज के बाहर निकल कर उन्होंने सभी लोगों के साथ सेल्फी ली। अमूमन ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि फिल्म अभिनेता अपने फैंस के साथ बैठकर पूरी फिल्म देखें। लेकिन विनोद यादव बेहद ही भावुक नरम दिल और सुलझे व्यक्ति हैं। गोरखपुर युनाइटेड टाकीज के अलावा गुंडा फिल्म, बनारस, पिपराइच, देवरिया समेत पूरे उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई। सबसे बड़ी बात यह है कि गुंडा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जो कि बरेली के पीवीआर मल्टीप्लेक्स हॉल में रिलीज हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com