दिल्ली में लोग ट्रैफिक नियमों का अब सख़्ती से पालन करने लगे

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद अब इसका असर दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली में लोग ट्रैफिक नियमों का अब सख़्ती से पालन करने लगे हैं. दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की संख्या 70 फीसदी तक घट गई है. नए मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करके सरकार ने जुर्माने को कई गुना बढ़ा दिया है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, अगस्त 2019 के महीने में दिल्ली में ट्रैफिक चालान का औसत 16 हजार 788 था. जो नए चालान रेट लागू होने के बाद सिंतबर के पहले हफ्ते में घट कर 4 हजार 813 पर आ गया है. यानी आंकड़ों में सीधे-सीधे 400 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
नए चालान रेट लागू होने के बाद दिल्ली में 1 सितंबर से 5 सितंबर तक शराब पीकर गाड़ी चलाने के 254, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के 1229, बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाने के 4 हजार 97, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के 152 और रेड लाइट तोड़ने के 2698 चालान हुए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com