बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने पकड़े 23 लाख रुपये के सोने के आभूषण

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गैरकानूनी तरीके से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे स्वर्ण आभूषणों को जब्त किया है। सीमा सुरक्षा बल की शुक्रवार अपराह्न जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यह बरामदगी नदिया जिले के कृष्णानगर सेक्टर अंतर्गत हुई है। बरामद किए गए सोने के आभूषणों का कुल वजन 600 ग्राम और कुल कीमत 23 लाख 15 हजार 400 रुपये है। भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश होनी थी। बयान में बताया गया है कि कृष्णानगर सेक्टर के बॉर्डर आउटपोस्ट हाजीबागान के पास से सोने की तस्करी की पुख्ता सूचना पहले से मिल गई थी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की टीम ने बनपुर रेलवे स्टेशन के आसपास तलाशी और जांच अभियान शुरू कर दी।

जांच के दौरान पता चला था कि एक भारतीय नागरिक स्वर्ण आभूषणों को लेकर राजघाट से बनपुर को आ रही लोकल ट्रेन में चढ़ा हुआ है। जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति बनपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा, सीमा सुरक्षा बल की टीम ने उसे रूकने को कहा लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी को भाप कर उक्त व्यक्ति ने अपने पास मौजूद बैग को फेंक भीड़ के बीच घुस कर गायब हो गया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 6 सोने के नेकलेस बड़े साइज के, 4 मध्यम साइज के सोने के नेकलेस, 6 छोटे साइज के नेकलेस और 32 कान में पहने जाने वाली सोने की रिंग बरामद की गई। बताया गया है कि इस वर्ष अब तक भारत बांग्लादेश सीमा पर 4 किलो 911 ग्राम स्वर्ण बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 763 रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com