यूके की दिग्गज ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक पीएलसी दिवालिया हो गई है. भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड ने साफ किया है कि उसका इस कंपनी से कोई नाता नहीं है और उस पर कोई असर नहीं होने वाला. लेकिन लोग जिस तरह से थॉमस कुक इंडिया को ब्रिटेन की दिवालिया हो चुकी कंपनी से जोड़ रहे हैं, उससे कंपनी अपना नाम बदलने पर भी विचार कर सकती है.

असल में थॉमस कुक इंडिया की 77 फीसदी हिस्सेदारी साल 2012 में ही कनाडा के फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग ने थॉमस कुक यूके से खरीद ली थी. इसके बाद से ब्रिटेन की मूल कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. फिलहाल थॉमस कुक इंडिया में 67 फीसदी हिस्सेदारी मॉरिशस के फेयरब्रिज कैपिटल लिमिटेड की है, जो फेयरफैक्स के स्वामित्व वाली कंपनी है. बाकी कंपनी आम शेयरधारकों की है, चूंकि यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है.
लेकिन ब्रिटेन की कंपनी के बंद होने से बने हालात में अब कंपनी क्या करेगी, इस पर मेनन ने कहा, ‘अभी इंतजार करना और आगे के हालात देखना महत्वपूर्ण है. हम अगले हफ्तों में इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे और यह निर्णय करेंगे कि आगे क्या करना है.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal