MP : होशंगाबाद में बड़ा हादसा, चार नेशनल हॉकी खिलाड़ियों की मौत

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) : जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में हॉकी के चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन खिलाड़ी गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रही ध्यानचंद्र ट्राफी में खेलने इटारसी से होशंगाबाद जा रहे थे। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एमपी हॉकी एकेडमी के खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रही ध्यानचंद्र ट्राफी में खेलने आए थे। यह सभी हॉकी खिलाड़ी भोपाल साई हॉस्टल टीम से खेल रहे थे। रविवार को उन्होंने मैच भी जीता था। सुबह इनका फिर से मैच था परंतु यह दुखद हादसा हो गया।
सोमवार सुबह सभी खिलाड़ी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 05 सीए 5816 से होशंगाबाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 6:45 बजे होशंगाबाद-इटारसी के बीच एनएच 69 पर रैसलपुर गांव के पास खिलाड़ियों की कार और बोलेरो के बीच पवारखेड़ा के पास जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हॉकी खिलाड़ियों की कार के परखच्चे उड़ गए। कार के अंदर बैठे तीन खिलाड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्रशासन घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। मृतकों की पहचान शाहनवाज खान (इंदौर), आदर्श हरदुआ( इटारसी), आशीष लाल (जबलपुर) और अनिकेत (ग्वालियर) के रूप में हुई है। घायलों में दो इटारसी के खिलाड़ी हैं, जिसमे एक साहिल चौर्रे, सोन अक्षय अवस्थी सभी अस्पताल में भर्ती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com