दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ के स्तर पर पहुंची

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक बार फिर प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेेणी में पहुंच गई. दिल्ली ओवरआल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 के स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम-10 का स्तर 301 और पीएम 2.5 का स्तर 339 पर पहुंच गया, एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक यह लेवल बेहद खराब की श्रेणी आता है. वहीं दिल्ली के ग्रीन एरिया माने जाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी वायु की गुणवत्ता बेहद खराब रही. डीयू में पीएम -10 का स्तर 217 और पीएम 2.5 का लेवल 322 रहा. जो कि ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है.

दिल्ली के लोधी रोड में पीएम 2.5 का लेवल 307 दर्ज किया गया यहां भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही.

इसके अलावा दिल्ली के मथुरा रोड, आईआईटी दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट में भी कुछ ऐसा हाल रहा. इन इलाकों में भी पीएम 2.5 का लेवल 300 के पार रहा. अब दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और यूपी के नोएडा की बात करते हैं.

नोएडा में पीएम-10 का लेवल 260 और पीएम 2.5 का लेवल 329 रहा जो कि बेहद खराब की श्रेणी में है. गुरुग्राम में पीएम 10 का स्तर बेहतर रहा जबकि पीएम 2.5 का लेवल बेहद खराब दर्ज किया गया. यहां पीएम 10 का लेवल 193 और पीएम 2.5 का लेवल 323 दर्ज किया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com