अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। युवराज सिंह के अबू धाबी टी-10 लीग में शामिल होने की खबरें जोरों पर है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष ने खुलासा किया कि भारत के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज के साथ बातचीत अंतिम चरण में हैं।

टूर्नामेंट का मसौदा बुधवार को रखा गया था और इसमें किसी भारतीय को नहीं लिया गया था। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लीग के अध्यक्ष, शाजी उल मुल्क ने कहा कि जल्द ही युवराज सिंह इस लीग में खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार भारतीय खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट के बाद ही बाहरी लीग में खेल सकते हैं। इसी कारण से, हरभजन सिंह ने ‘द हंड्रेड’ लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, युवराज सिंह ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी और इससे वह लीग के में खेलने के लिए उपलब्ध हो गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal