मराठा अरेबियंस ने आइकन खिलाड़ी के रूप में युवराज सिंह को शामिल किया: टी-10

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह टी-10 धमाके के लिए तैयार हैं. इस धाकड़ ऑलराउंडर को मराठा अरेबियंस ने आइकन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की स्वीकृति प्राप्त है. जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 37 साल के युवराज सिंह की यह दूसरी फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता हैं, जिसमें वह खेलेंगे.

युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज के रिटायर होने का एक यह भी कारण था कि वह दुनियाभर की लीग में खेलना चाहते थे. फिलहाल बीसीसीआई एक सक्रिय क्रिकेटर को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद युवराज ने जुलाई-अगस्त में ग्लोबल टी-20 कनाडा में टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी की थी. मराठा अरेबियंस ने हाल ही में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच चुना है. फ्लावर इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं.

युवराज ने टी-10 के बारे में कहा,  ‘इस नए प्रारूप का हिस्सा बनना रोमांचक अनुभव साबित होगा. मैं इस लीग में दुनिया के कुछ बड़े नामों के साथ शामिल होने और टीम मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com