जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे वो अपने लिए कुआं खोद रहे: दीपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के रोहतक से पूर्व सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विवादित बयान दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे हैं वो अपने लिए कुआं खोद रहे हैं. जो भी सरकार में शामिल होगा जनता उसे जूते मारेगी.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”बहुत से निर्दलीय हमारे संपर्क में है. निर्दलीय विधायक जनादेश का सम्मान करें. जेजेपी को भी देरी नहीं करनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि ”जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे हैं वो अपने लिए कुआं खोद रहे हैं, अपना वोट बेच रहे हैं. जो भी बीजेपी का समर्थन करेगा या सरकार में शामिल होगा जनता माफ नहीं करेगी, जूते मारेगी.”

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से वह अब भी छह सीट दूर है. कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनेलो और गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली है. इस चुनाव में निर्दलीय ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में इस वक्त जेजेपी और निर्दलीय किंगमेकर की भूमिका में हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com