रोहित शर्मा हुए फेल पर सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए बने नंबर वन

भारतीय टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही टी 20 मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी का छाप छोड़ने में नाकाम रहे। यही नहीं रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट के 1000वें मैच को बल्लेबाज के तौर पर तो यादगार नहीं बना पाए। हां इस मैच के जरिए वो बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज जरूर बन गए। रोहित ने इस मैच में सिर्फ 9 रन बनाए और LBW आउट हो गए। 

रोहित ने रैना को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस टीम के खिलाफ अपना 9वां मुकाबला खेला। भारत की तरफ से इस टीम से खिलाफ सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना था। रैना बांग्लादेश के विरुद्ध 8 मैच खेल चुके हैं। अब ये रिकॉर्ड रोहित के नाम पर हो चुका है क्योंकि उन्होंने रैना को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस मैच में उतरते ही शिखर धवन ने रैना की बराबरी कर ली। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज ये हैं।

रोहित शर्मा- 9 मैच

शिखर धवन- 8 मैच

सुरेश रैना- 8 मैच

रोहित ने की अफरीदी की बराबरी

रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने MS Dhoni को पीछे छोड़ दिया। वहीं रोहित अब सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने के मामले में शाहिद अफरीदी के साथ दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिन्होंने 111 मैच खेले हैं। वहीं अफरीदी और रोहित शर्मा ने अब तक 99-99 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

शोएब मलिक- 111 मैच

रोहित शर्मा- 99 मैच

शाहिद अफरीदी- 99 मैच

महेंद्र सिंह धौनी- 98 मैच

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com