जमाने के साथ चलेगी खादी, बेहतर ब्रांडिग के जरिए होगी लोकप्रिय
जौनपुर। खादी के कपड़ों को नये परिवेश और आधुनिक बाजार मे प्रतिस्पर्धा के लिए पुरानी पद्धति को छोड़ नयी तकनीक से बनाने की योजना है। बेहतर ब्रांडिग के जरिए इसे लोकप्रिय परिधान बनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कराना योगी सरकार का लक्ष्य है। यह बातें प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री व योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धांर्थ नाथ सिंह ने मछलीशहर नगर स्थित डाक बंगले मे गुरुवार रात पत्रकरों से बात करते हुए कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में गुजरात से बेहतर डिजाइन इंस्टीट्यूट स्थापित करने की बात चल रही हैं।
भावी उद्योगपतियों में उद्यमशीलता की भावना जागृत करते हुए औद्योगिक क्रियाकलाप के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कराने के लिए सरकार प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़कर क्षेत्र में लोगों को आगे आना चाहिए। सरकार अयोध्या मामले मे आने वाले संभावित फैसले को लेकर संवेदनशील है। सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये न रखने में जो भी बाधा खड़ी करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा। सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार जीरो टालरेंस की नीति अपनायी है। जिसके तहत बीते दो वर्षों में 600 से ज्यादा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। गुरुवार देर रात मछली शहर डाक बंगले पहुंचे मंत्री का स्वागत भाजपा के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal