Ayodhya Impact : कठुआ में सुरक्षा कड़ी, धारा 144 सहित सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान बंद

कठुआ : एक तरफ जहां अयोध्या फैसले को लेकर देशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी, वहीं दूसरी ओर हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू कश्मीर में भी धारा 144 लागू कर दी गई। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति शांत बनाऐ रखने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। शनिवार की सुबह को पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य मुख्य चैकों पर तारबंदी कर दी गई, वहीं शहर के मुख्य चैकों पर स्थित तमाम दुकानें पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करवा दी गई। वही कठुआ के स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया और शहर भर की सभी दुकानें बंद हो गई। करीब 11 बजे के करीब फैसला आने के बाद कठुआ पुलिस ने सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी।

कठुआ शहर के स्थित मस्जिद और मंदिरों के आसपास की कड़ी सुरक्षा कर दी गई ताकि कोई भी शरारती तत्व इस तरह की कोई भी हरकत ना करें जिससे जानमाल का नुक्सान हो। वहीं एसएसपी कठुआ द्वारा भी लोगों को अपील की गई है कि इस फैसले के आने के बाद कोई भी पटाखे जा जशन नहीं मनाएगा जिससे किसी अन्य दूसरे धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे। करीब 11:30 बजे ऐतिहासिक अयोध्या फैसला आने के बाद कठुआ में हालात सामान्य रहे आपसी भाईचारा लोगों में बरकरार रहा। कठुआ के निवासी सुनील कुमार निवासी कुशीनगर उतर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो रोजीरोटी कमाने के लिए कठुआ शहर में रहते हैं का कहना है कि इस फैसले से वह बहुत खुश है, उन्होंने कहा कि इसमें कोई हारजीत का मामला नहीं है, भगवान श्री राम की ही जन्मभुमि थी जो उन्हें वापिस मिली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com