सबसे आगे पर विराट से पीछे

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं अब उसे जरा इन आंकड़ों से समझिए. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले आखिरी वनडे में फखर जमां सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने. और, इस कामयाबी को हासिल करते हुए उन्होंने विव रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्वांटन डिकॉक और अपने हमवतन बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, इन सभी बल्लेबाजों ने 21 वनडे पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए थे. जबकि, फखर जमां ने 1000 वनडे रन के आंकड़े को छूने के लिए 18 पारियां खेली हैं. लेकिन, सबको पीछे छोड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. कोहली ने ये करिश्मा सिर्फ 17 पारियों में कर दिखाया था. यानी उन्होंने फखर के मुकाबले एक पारी कम खेली है.

बाइलेट्रल सीरीज में नहीं लांघी ‘विराट’ दीवार

ये छोड़िए, फखर जमां किसी एक बाइलेट्रल वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ सके हैं. फकर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 5 वनडे की बाइलेट्रल सीरीज में कुल 515 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में 558 रन बनाए थे, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यानी, फखर ने विराट के मुकाबले 43 रन कम बनाए और वो दूसरे नंबर पर रहे.