MP के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के निधन पर राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के निधन पर दुख जताया है। 91 वर्षीय जोशी ने आज भोपाल के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “कैलाश जोशी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। एक राजनीतिक कार्यकर्ता, नेता और उल्लेखनीय विधायक जोशी को मध्य प्रदेश और वहां के लोगों के विकास और उन्नति में योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनका निधन हमारे सार्वजनिक जीवन में एक बहुत बड़ा शून्य है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कैलाश जोशी एक ऐसे दिग्गज नेता थे, जिन्होंने मध्य प्रदेश के विकास में एक मजबूत योगदान दिया। उन्होंने मध्य भारत में जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने एक प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से पीड़ा हुई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे, जो सदैव जनता के हितों के लिए प्रयासरत रहे। म.प्र में संगठन विस्तार में उनकी अहम भूमिका रही। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, “मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश चंद्र जोशी जी के निधन से मन अत्यंत दुखी है। उनका निधन संगठन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांतिः।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com