पुलिस ने इस हमले को आत्मघाती बताया है. पुलिस ने बताया कि तीन अलग-अलग चर्च निशाने बनाए गए हैं. इन हमलों में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं. यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे हुआ. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
निशाने पर रहे तीन चर्च
ईस्ट जावा के पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बरूंग मनगेरा ने बताया, ‘तीन चर्चों पर तीन हमले किए गए. यह सभी विस्फोट दस मिनट के भीतर हुए, जबकि पहला धमाका सुबह साढ़े सात बजे हुआ.’ फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है.