Kanpur Dehat : बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते हुआ हादसा

कानपुर देहात : जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र में बारातियों से भरी बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते खाई में जा गिरी। बस में सवार कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। औरैया जनपद के हजरतपुर थाना क्षेत्र के अजीतमल में रहने वाले वीरेंद्र सिंह के पुत्र राष्ट्र गौरव की बारात शिवली के कड़ड़ी गांव के गई हुई थी। बीती देर रात करीब दो बजे बारातियों को लेकर बस लौट रही थी। उसी दौरान कंचौसी लहरापुर मार्ग पर मधवापुर गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी । बस में सवार 40 लोगों में 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँची और घायलों को पुलिस व एम्बुलेंस ने झींझक सीएचसी व दिबियापुर सीएचसी मे भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com