महिलाओं से दुष्कर्म व हत्या पर जल्द से जल्द बनना चाहिए सख्त कानून : मायावती

लखनऊ : हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या को लेकर देश में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में भी कैंडल मार्च से लेकर मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटनों को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सु्प्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया कि वर्तमान में जब संसद का सत्र जारी है, केन्द्र को चाहिए कि वह खासकर महिलाओं के रेप व मर्डर मामले में देश की चिन्ताओं के मद्देनजर तत्काल ऐसा सख्त कानून बनाए जो निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में निर्धारित न्यूनतम समय के भीतर मामले का निपटारा करके दोषियों को फांसी की सजा दे। मायावती ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के रेप व मर्डर की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में फैला जन आक्रोश यह बहुत ही स्वाभाविक है।

घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है तथा सरकार को चाहिए कि दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए। सख्त कानून की मांग को लेकर लखनऊ से सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को संसद कहा कि घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। इस वजह से ऐसे मामलों में सख्त कानून लाने की जरूरत है। यदि संसद के सभी सदस्य राजी हो तो इस तरह की घटना के लिए एक ऐसा कानून लाया जाना चाहिए जो सभी को मान्य हो और इस तरह की घटना करने वालों को इससे कठोर से कठोर सजा मिल सके। यदि इस तरह की वारदात करने वालों को कठोर सजा नहीं मिलेगी और इसका संदेश दूर तक नहीं जाएगा तो इन पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com