स्वीडन नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया रिनेट पहुंचे ऋषिकेश, गंगा घाट पर की पूजा अर्चना

स्वीडन नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया रिनेट तीर्थनगरी ऋषिकेश की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। उन्होंने यहां रामझूला पुल पर भ्रमण के साथ स्वर्गाश्रम के गंगा घाट पर पूजा-अर्चना कर गंगा जल का आचमन किया। स्वीडन नरेश की यात्रा को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्तफा व रानी सिल्विया इन दिनों अपनी भारत यात्रा पर हैं। यात्रा के दो दिन वह देवभूमि उत्तराखंड में भी बिताएंगे। गुरुवार सुबह 10 बजे स्वीडन नरेश विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से उनका काफिला तीर्थनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुआ। ठीक 10 बजकर 40 मिनट पर उनका काफिला मुनिकीरेती पंहुचा। स्वीडन नरेश और उनके 43 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विश्व विख्यात रामझूला पुल से पैदल चलकर गंगा को पार किया। राम झूला पुल पर चलते हुए उन्होंने कई जगह रुककर गंगावा आसपास की वादियों को जी भरकर निहारा।

इसके बाद वह रामझूला-स्वर्गाश्रम के गंगा माता मंदिर घाट पर पंहुचे। करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने गंगा जल का आचमन किया। पौने ग्यारह बजे वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। स्वीडन नरेश के स्वागत व उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे।

सुबह 10 से 12 बजे तक रामझूला-स्वर्गाश्रम के गंगा घाटों पर किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने की इजाजत नही थी। शाही मेहमानों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। शाही मेहमानों के विदा होने के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com