युवा पीढ़ी को ‘जागो, उठो, चलो’ का संदेश देने हेतु 20 दिसम्बर को इंग्लैण्ड जायेंगे पं.हरि ओम शर्मा ‘हरि’

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी व साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं उनकी पत्नी शिक्षाविद् मायादेवी शर्मा युवा पीढ़ी को ‘जागो, उठो, चलो’ का संदेश देने हेतु आगामी 20 दिसम्बर, शुक्रवार को 14-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर इंग्लैण्ड रवाना हो रहे हैं। इस यात्रा के दौरान पं. शर्मा विभिन्न सामाजिक संस्थानों, शैक्षिक संस्थानों, हिन्दीभाषी स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अन्य ख्यातिप्राप्त हस्तियों से मुलाकात करेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को शुभकामनाए देते हुए कहा है कि शर्मा जी अपनी लेखनी द्वारा समाजिक उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और सामाजिक सरोकारों पर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन दे रहे हैं। उनकी यह यात्रा विदेश की धरती पर भारतीय संस्कृति व सभ्यता का अलख जगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी, साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को भी चहुंओर प्रवाहित करेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान ही विश्व एकता एवं विश्व शान्ति की आधारशिला है।

पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के निजी सचिव राजेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पं. शर्मा जी अभी तक 17 पुस्तकें लिख चुके हैं तथापि उनकी लेखनी अनवरत् गतिमान है। उनकी पुस्तक ‘जागो, उठो, चलो’ को सिर्फ देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बहुत सराहा गया है। तत्कालीन राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम व डा. प्रतिभा देवी सिंह पाटिल एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह समेत देश-विदेश की अनेकों हस्तियों ने पं. शर्मा के लेखन का सराहा है। मॉरीशस के तत्कालीन राष्ट्रपति अनिरुद्ध जुगनाथ ने मॉरीशस की जनता हेतु एवं नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने नेपाल के जनमानस हेतु इस पुस्तक का लोकार्पण किया था और अब यह पुस्तक इंग्लैण्ड में भारतीय संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों का परचम लहराने जा रही है, जो लखनऊ के लिए गर्व की बात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com