निगोहां क्षेत्र की घटना, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के बदन खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले। जिसमें महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदन खेडा गांव के रहने वाले सुमित व उनके पडोसी राजकुमार के बीच एक माह पूर्व बच्चों के झगड़े को लेकर मारपीट हुई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना रहता है। सुबह करीब छह बजे उक्त रंजिश को लेकर सुमित का छोटा भाई विजय घर के बाहर मंजन कर रहा था। इसी दौरान राजकुमार शौच के लिए जा रहा था। एक दूसरे को देखकर आंखे घूरने का आरोप लगाकर कहासुनी होने लगी।
कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी डंडे लेकर अन्य लोग इकठ्ठा हो गए और दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ जमकर लाठी-डंडे ईंट पत्थर चले। इस बीच ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को सूचना कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को लेकर थाने चली आई। मारपीट में एक पक्ष से सुमित कुमार, चंद्रपाल, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, प्रेमा व दूसरे पक्ष से घायल राजकुमार, अनिल कुमार व रवि घायल हो गया। इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। उसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal