कल PM मोदी करेंगे 3800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, देंगे रोजगार

लखनऊ। स्मार्ट सिटी, अमृत व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यशाला होने जा रही है। इसमें देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। अगले दिन यानी 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की 3800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार देंगे। साथ ही अमृत रिफॉम्र्स इनसेंटिव व स्मार्ट सिटी अवार्ड भी दिए जाएंगे। इस मौके पर स्मार्ट सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए नया वित्तीय मॉडल सीआइटीआइआइएस प्रोग्राम लांच करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक साथ चलेंगे। इसमें देश भर से आए अफसर अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे। इस कार्यशाला में करीब 1400 से अधिक मेहमान आ रहे हैं।

कार्यशाला के अंतिम दिन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री शामिल होंगे। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। प्रधानमंत्री इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री उन तीन शहरों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने म्युनिसिपल बांड जारी किया है। स्मार्ट सिटी में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों के अफसरों को भी सम्मानित करेंगे। 

इन विषयों पर होगी चर्चा

  • वाटर सेक्टर चैलेंजेस एंड वे फॉरवर्ड
  • वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट 
  • रिफॉर्म एजेंडा अंडर अमृत कैपेसिटी बिल्डिंग
  • कंसल्टेशन ऑन फार्मेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ वॉटर यूटिलिटीज एंड अर्बन लोकल बॉडीज
  • अर्बन गवर्नेंस
  • प्रीपे्रशन ऑफ लोकल एरिया प्लान एंड टाउन प्लानिंग स्कीम 
  • हार्नेसिंग हाउसिंग अंडर बेनीफिसरी लेड कॉन्स्ट्रक्शन
  • अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप
  • इनोवेशन इन सक्सेसफुल इंप्लीमेंटेशन 
  • इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन हाउसिंग कंस्ट्रक्शन इन इंडिया 
  • इनोवेशन एंड अपॉच्र्यूनिटीज 
  • ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया
  • एसेंशियल फीचर्स ऑफ स्मार्ट सिटीज
  • दि कंप्लीट स्ट्रीट पैराडिग्म
  • इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स 
  • री-इमेजिंग अर्बन स्पेसेज 

प्रधानमंत्री आवास योजना में इन्हें किया जाएगा सम्मानित

  • 1-श्रीराम कल्याणारमण, एमडी एंड सीईओ-नेशनल हाउसिंग बैंक
  • 2-राजन वी, जनरल मैनेजर-नेशनल हाउसिंग बैंक
  • 3-रेणु सूद कर्नाड, एमडी-एचडीएफसी बैंक
  • 4-संजय जोशी, जनरल मैनेजर-एचडीएफसी बैंक
  • 5-रजनीश कुमार, चेयरमैन, एसबीआइ
  • 6-प्रवीण कुमार गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर-एसबीआइ

अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार सुबह होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार देंगे। इस मौके पर स्मार्ट सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए नया वित्तीय मॉडल सीआइटीआइआइएस प्रोग्राम लांच करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक साथ चलेंगे। इसमें देश भर से आए अफसर अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे। इस कार्यशाला में करीब 1400 से अधिक मेहमान आ रहे हैं। कार्यशाला के अंतिम दिन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री शामिल होंगे। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे। प्रधानमंत्री इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे।

पीएम करेंगे इन योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

  • अमृत-1919.37 करोड़
  • स्मार्ट सिटी-871.30 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास-989.06 करोड़

प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत और स्मार्ट शहर मिशन की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सैटर्न हॉल में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसका उद्घाटन भी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। इसमें तीन साल की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर

कार्यशाला के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख 111 लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com