Maharastra Lead : विधानमंडल के दोनों सदनों में गूंजा- ‘मैं भी सावकर’

नागपुर : महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को दोनों सदनों में ‘मैं भी सावरकर’ की गूंज सुनायी दी। विधानपरिषद और विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने ‘मैं भी सावरकर’ लिखी टोपियां पहनकर सदन की कार्यवाही में भाग लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गयी विवादित टिप्पणी का विरोध करने के लिए भाजपा सदस्यों ने यह तरीका अपनाया। नतीजतन दोनों सदनों का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया’ के बयान पर माफी मांगने की भाजपा की मांग शनिवार को खारिज कर दी थी। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में राहुल ने कहा था, “मैं राहुल सावरकर नहीं हूं कि मांफी मांगूं, मैं राहुल गांधी हूं।”

राहुल के इस बयान पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। राऊत ने कहा था कि हम सावरकर का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे। राहुल के बयान पर भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को ही सावरकर प्रकरण पर अपने तेवर साफ कर दिये थे। फडणवीस ने कहा था कि राहुल को सावरकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने से पहले भी भाजपा के विधायकों ने फडणवीस के नेतृत्व में विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा के विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com