धारा 144 लागू, इन्टरनेट सेवा ठप, स्कूल-कॉलेज बंद
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह से ही शहर के हालात बिलकुल सामान्य हैं लेकिन ऐतिहातन बवाल वाले स्थान व आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीएम ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया है। इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाकर सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बवाल को शांत कराने के बाद उन उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें माहौल बिगाड़ा है। अभी तक वीडियो के आधार पर 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जगह-जगह गश्त कर रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को गिरफ्तार करके उन पर एनएसए तक की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही दोबारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले को फौरन गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal