भोपाल : आगामी 26 दिसम्बर को साल का अंतिम ग्रहण पडऩे जा रहा है। इस दौरान गोलाकार सूर्य उदित होने के बाद सुबह 9.29 बजे हासिये के आकार का दिखेगा। इसके बाद यह कटाव घटता जायेगा और 11.02 बजे सूर्य अपने सामान्य आकार में दिखने लगेगा। सूर्यग्रहण का वैज्ञानिक अवलोकन लोगों को कराने के उद्देश्य से भोपाल में विशाल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। भोपाल की नेशनल अवार्ड विजेता विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने सूर्यग्रहण की जानकारी देते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य हंसिये के रूप में दिखाई देगा। सब पार्शियल सोलर इकलिप्स की घटना के कारण होगा, जिसमें पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जायेगा, जिससे सूर्य का 60 प्रतिशत भाग चंद्रमा के कारण छिप जायेगा। ग्रहण के प्रति आम लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझाने के लिए वह भोपाल के चिनार पार्क में 26 दिसंबर को विशाल सूर्यग्रहण अवलोकन कैंप का आयोजन करने जा रही हैं। ‘आ देखें जरा’ नाम से आयोजित इस कैंप में 100 से अधिक सोलर व्यूअर की मदद से विद्यार्थी एवं आम जन एकसाथ ग्रहण का सुरक्षित अवलोकन कर सकेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal