विजेता खिलाड़ियों पर टिकीं राज्यों की आशाएं

निशंक ने एसजीएफआई के 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का किया शुभारंभ

नई दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के अंतर्गत लॉन टेनिस (अंडर 19, बालक एवं बालिका) का नई दिल्ली स्थित आर.के. खन्ना स्टेडियम में शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 23 राज्यों से चयनित होकर आए कुल 232 टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली में जुटे हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी 28 दिसम्बर तक विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे।

इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने जिलों, मंडल और फिर राज्य स्तर पर विजेता होने के उपरांत जो खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचे हैं, उन पर उनके संबंधित राज्यों की तमाम आशाएं टिकी हैं। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कुल 232 खिलाड़ियों में से 113 बालिकाएं हैं, जो ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सार्थक कर रही हैं। इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना बेहद गर्व का विषय है। निशंक ने उम्मीद जताई कि ये सभी खिलाड़ी आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का परचम लहराएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com