ट्रक से टकराने के बाद डबलडेकर बस में लगी आग, 20 यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका

कन्नौज में भीषण हादसा, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं मौके पर
सीएम ने अफसरों को तत्काल पहुंचने और मदद के दिए निर्देश

कन्नौज : शुक्रवार देर शाम कन्नौज में भीषण हादसा हो गया जिसमें 20 लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका जताई जा रही है। फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही डबल डेकर बस में शाम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रक और बस में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिनमें 10-15 लोग ही कूदकर भाग पाए थे, बाकी लोग बस में फंसे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम छिबरामऊ के ग्राम धिलोई के पास फर्रुखाबाद की विमल बस सर्विस की डबल डेकर बस की ट्रक से आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस धू धू कर जलने लगी। आग की लपटें देख बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग शीशे तोड़कर कूदने लगे। मौके पर फायर बिग्रेड, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, छिबरामऊ कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे हैं। अंधेरा और भीड़ आग की वजह से अभी तक हताहतों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com