ICICI बैंक ने चंदा कोचर पर ठोका मुकदमा: अब होगी बड़ी रिकवरी

कर्ज वितरण में अनियमितता के मामले में फंसीं चंदा कोचर की मुश्किल बढ़ती जा रही है. अब ICICI बैंक ने चंदा कोचर को दी गई बोनस रकम वापस लेने के लिए हाईकोर्ट में रिकवरी सूट दाख‍िल किया है. बैंक चंदा को बोनस और अन्य फायदों के रूप में मिले 12 करोड़ रुपये वसूलना चाहता है.

चंदा कोचर को बैंक के CEO और  MD पद से हटा दिया गया है. वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का नियम के ख‍िलाफ जाकर लोन देने के मामले में चंदा कोचर फंसी हुई हैं.

खबर के अनुसार, बैंक ने पिछले हफ्ते ही शुक्रवार को हाईकोर्ट में यह मामला दायर किया है. बैंक ने एक एफीडेविट के द्वारा यह मांग की है कि पिछले साल चंदा कोचर द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज किया जाए. इस मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी, सोमवार को होगी.

बैंक के मुताबिक यह बोनस चंदा कोचर को अप्रैल 2006 से मार्च 2018 के बीच दिए गए थे. बैंक क्लॉबैक के तहत बोनस वापस लेना चाहता है, जिसमें यह प्रावधान होता है कि कोई कंपनी कर्मचारी के गलत आचरण या कंपनी के घाटे की स्थ‍िति में बोनस जैसे इन्सेंटिव की रकम वापस ले सकती है.

चंदा कोचर पहले ही खुद को टर्मिनेट करने के लिए बैंक के ख‍िलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर कर चुकी हैं. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही चंदा कोचर के वकील को पता चला कि बैंक ने बोनस की वापसी के लिए मामला दायर किया है. चंदा का कहना है कि जब वह जल्दी रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर चुकी थीं, तो उन्हें हटाए जाने का कोई मतलब नहीं था.

इसके जवाब में ICICI बैंक ने कहा कि चूंकि वह एक निजी बैंक है, इसलिए इसका प्रशासन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा चलता है और उन्हीं का नियम मान्य होता है, इसलिए चंदा कोचर के तर्क में दम नहीं है. बैंक ने कहा कि चंदा ने कई तरह की जानकारियां देने से इंकार किया जिसकी वजह से उनको टर्मिनेट किया गया.

चंदा कोचर के वकील सुजय कांतावाला ने कहा कि बोनस वापसी के बैंक द्वारा दायर मामले में वह जल्दी ही अपना जवाब भेजेंगे.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके परिवार की संपत्ति जब्त कर ली है. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अधिकारी की कुल 78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें मुंबई में उनका घर और उनके पति की कंपनी की कुछ संपत्ति शामिल है.

ईडी का आरोप है कि कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख रहते हुए गैर कानूनी तरीके से अपने पति की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स को करोड़ों रुपये दिए.

ईडी ने इस मामले में चंदा कोचर से कई बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने मार्च में कोचर परिवार के आवास और कार्यालय परिसरों की तलाशी भी ली थी. ईडी ने मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत से भी पूछताछ कर चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com