आज आएगा हमारा बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक होगा लॉन्च

करीब 14 साल के बाद बजाज चेतक स्कूटर फिर से सड़कों पर फर्राटे भरने को तैयार है. देश में आज बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा.

उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की दौड़ में बजाज चेतक की एंट्री से ग्राहक तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपनाएंगे, क्योंकि बजाज चेतक के साथ एक विश्वास और भरोसे का नाता है.

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था. लॉन्चिंग के बाद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में धीरे-धीरे उपलब्ध होगा.

कंपनी ने बताया कि शुरुआत में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी. बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- इको और स्‍पोर्ट मोड में मिलेगा.

कंपनी इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा. कितनी होगी कीमत इससे भी पर्दा आज ही उठ जाएगा. एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इको वेरिएंट की कीमत 90 हजार रुपये और स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com