लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन की कीमत हुई लीक

Samsung Galaxy Z Flip कंपनी का अगला फोल्डेबल फोन हो सकता है और लीक्स के अनुसार कंपनी इसे 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि कंपनी 11 फरवरी को Galaxy Unfold event का आयोजन करने वाली है और इसी इवेंट में अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन को भी शोकेस कर सकती है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में अभी तक सामने आई जानकारियों के अनुसार इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं अब इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। 

ट्वीटर पर एक टिप्स्टर ने Samsung Galaxy Z Flip फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी शेयर की है और इसमें बताया गया है कि इसे €1400 यानि लगभग 1,10,300 रुपये हो सकती है। हलाांकि पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है ​कि ये फोन की संभावित कीमत है और लॉन्च के दौरान इसमें बदलाव हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip के फीचर्स की बात करें तो अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का होगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं लीक्स के अनुसार यह फोन ब्लैक, और पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है और कंपनी इसे 256जीबी स्टोरेज के साथ में पेश करेगी। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.1 पर पेश होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com