UPMSCL : यूपी के 174 सरकारी अस्पतालों में घटिया आयरन इंजेक्शन पर लगेगी रोक

लखनऊ : यूपी मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने लखनऊ के सीएमओ को पत्र लिखकर सरकारी अस्पताल में महिलाओं को लगने वाले आयरन इंजेक्शन के क्वालिटी पर रोक लगाने को कहा है। कॉरपोरेशन ने पत्र के साथ अपनी रिर्पोट भी भेजी है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजकर प्रदेश के 174 बड़े सरकारी अस्पतालों में भी आयरन के इंजेक्शन पर रोक लगवाने की तैयारी चल रही है। लखनऊ के सीएमओ नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि उप्र मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड की रिपोर्ट को प्राप्त होने के बाद घटिया क्वालिटी के आयरन इंजेक्शन की सप्लाई पर रोक लगा दी गयी है। बाकि अच्छी क्वालिटी के इंजेक्शन मंगाये जा रहे है। जो आयरन इंजेक्शन आ चुके हैं, उनको वापस किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उप्र मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड अपना कार्य करता रहता है और बीच बीच में मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी रिर्पोट देता है। उनकी रिर्पोट के आधार पर खराब व घटिया दवाओं, इंजेक्शन के उपयोग को रोका जाता है। जिससे मरीजों के जिंदगियों के साथ कोई खेलवाड़ ना हो सके।

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक श्रुति सिंह ने बताया कि आयरन के इंजेक्शन के सेम्पल फेल हो गये थे। इसके बाद इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारियों को भी इसकी जानकारी भेजवायी गयी है। गौरतलब है कि प्रदेश में 174 सरकारी अस्पताल, 853 सीएचसी और 3621 पीएचसी है। जिसमें ज्यादातर जगहों पर महिलाओं में आयरन की कमी मिलने पर इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है। बीते वर्ष नवम्बर माह में कॉरपोरेशन की रिपोर्ट पर कुछ जीवनदायिनी दवाओं के सप्लाई पर भी रोक लगी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com