इंग्लैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, ईशांत ने अब खोला अपने प्रदर्शन का राज

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया.इंग्लैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, ईशांत ने अब खोला अपने प्रदर्शन का राज

ईशांत ने साल के शुरू में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिए चार मैच खेले थे. उन्होंने 15 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक जमाकर शानदार प्रदर्शन किया.

ईशांत ने कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी मदद मिली. मैं आईपीएल में नहीं शामिल किए जाने से थोड़ा निराश था, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. मैं ससेक्स के लिए खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था.’

उन्होंने कहा, ‘अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी. मैंने ससेक्स के लिए चार मैच खेले और कुछ वनडे मैच भी. लेकिन मैंने इसमें करीब 250 ओवर गेंदबाजी की.’

ईशांत ने कहा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाना शानदार है.’

गेंदबाजी की रणनीति के बारे में ईशांत ने कहा, ‘पहली पारी में हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखना चाहते थे. मेंने ओवर स्टंप से शुरुआत की. जब मैंने गेंदबाजी कोच की सलाह पर गेंद को स्विंग करना शुरू किया तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए यह काफी मुश्किल हो गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com