कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक के कार्यकाल को बढ़ाने के गृह मंत्रालय के फैसले पर सवाल उठाया है। चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच एक युवक के गोलियां चलाने से जामिया के एक छात्र के घायल होने की घटना के बाद पुलिस आयुक्त का कार्यकाल विस्तार करना समझ से परे है।

उन्होंने कहा कि एक को तो सेवा विस्तार मिला, लेकिन कल हुई दु:खद गोलीबारी के लिए किसको निलंबित किया गया। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लिखे गए पत्र के बाद चुनाव आयोग ने यह मंजूरी प्रदान की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal