सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की महिला क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में शानदार बल्लेबाजी जारी है. 22 साल की मंधाना ने इंग्लैंड की टी-20 लीग में रविवार को 56 रनों की धमाकेदार पारी पारी खेली.
मौजूदा KSL में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेल रहीं मंधाना ने यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ 36 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए.
इसके साथ ही मंधाना KSL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के (19) लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. लीग में महज छठी पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
यॉर्कशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172/5 रन बनाए थे. वेस्टर्न स्टॉर्म ने मंधाना की पारी की बदौलत 19.2 ओवरों में 174/3 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया.
मंधाना ने KSL-2018 में अब तक 6 पारियों में सर्वाधिक 338 रन बनाए हैं.
मंधानाः KSL-2018 की पारियां-
48 रन (20 गेंदों में)
37 रन (21 गेंदों में)
52* रन (19 गेंदों में )
43* रन (26 गेंदों में )
102 रन (61 गेंदों में)
56 रन (36 गेंदों में)
KSL-2018 सबसे आगे मंधाना
इसके साथ ही मंधाना के प्रदर्शन के आगे लीग की कोई भी बल्लेबाज ठहर नहीं पा रही हैं. वह लीग में 300 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. यॉर्कशायर की लॉरेन विनफील्ड 181 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. लीग में लंकाशायर थंडर की ओर से खल रहीं उनकी साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने अब तक 2 पारियों में 34 रन बनाए हैं.
सबसे ज्यादा रन- 338 : मंधाना
सबसे ज्यादा छक्के- 19: मंधाना (लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा)
बेस्ट एवरेज- 84.50 : मंधाना
बेस्ट स्ट्राइक रेट -183.69 : मंधाना
बेस्ट स्कोर- 102 रन : मंधाना
मंधाना ने KSL में पिछले महीने डेब्यू किया था. इस महिला क्रिकेट सुपर लीग का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा 2016 से हर साल किया जाता है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal