बालक वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ रहा आलओवर चैम्पियन

बालिका वर्ग में महिला राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ को दूसरा स्थान

लखनऊ : राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के क्रीड़ा प्रांगण में पिछले तीन दिन से चल रहे सांस्कृतिक, वाद-विवाद व खेलकूद प्रतियोगिता आज समाप्त हुई। इसमें मध्य जोन के आये सभी 37 कालेजों के सभी छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार की मध्य क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता लखनऊ के राजकीय पॉलीटेक्निक (फ़ैजाबाद रोड) में आयोजित हुई थी, जिसमें एमजी पॉलीटेक्निक हाथरस के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया। वही बालक वर्ग के व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब बदायूं कालेज के अमित गंगवार के नाम रहा जबकि बालिका वर्ग का खिताब राजकीय पॉलिटेक्निक अमेठी के शिप्रा मिश्रा के नाम रहा। अगर ओवरऑल चैंपियनशिप की बात करें तो बालक वर्ग में 27 अंकों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में 25 अंकों के साथ महिला राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ दूसरे स्थान पर रही। 18 से 20 फरवरी के मध्य मध्य क्षेत्रीय जोन की 37 पॉलीटेक्निक कालेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। तीन दिन तक चली खेलकूद प्रतियोगिताओं में लखनऊ के कालेज का दबदबा रहा | बता दें कि इन सभी कालेजों के साथ उनके खेल प्रभारी भी साथ आये थे।

छात्र वर्ग में चैम्पियनशिप शील्डबदायूं कालेज के कै.मि .इंजीनियर के तृतीय वर्ष के छात्र अमित गंगवार को मिली। खेलकूद प्रतियोगिताओं में सौ मीटर की दौड़ में अमित गंगवार को प्रथम स्थान,जब कि 800 और 1500 मीटर के दौड़ में अमरेंद्र यादव को प्रथम स्थान मिला, जबकि बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में खुशनुमा बनो और 100 मीटर में अमेठी की शिप्रा मिश्रा प्रथम स्थान पर रही। सांस्कृत कार्यक्रम के चरण में सिंगिंग एकल में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रतीक कुमार उपाध्याय जबकि सोलो डांस में बदायूं के आकाश मौर्या प्राथन स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्रीयुत मनोज कुमार ने छात्र-छत्राओं को समय की कमी के साथ खेलकूद, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में इबादत लिखने पर आपने शुभाशीष देते हुए मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ सभी कालेजों के प्रधानचार्य और छात्र -छात्राओं को संस्था के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com