हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, गोरखनाथ में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

गोरखपुर : महाशिवरात्री के मौके पर मंडल के शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कुशीनगर के कुबेरनाथ, देवरिया के दुग्धेश्वरनाथ के अलावा महराजगंज के भी प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की पूजा का सिलसिला चल रहा है। यहां मेले जैसा माहौल है। गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही भगवान शंकर के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक का क्रम जारी है। पूजा कर भगवान का आशीष लेने वालों की भी लंबी कतार लगी है। बच्चे भी अपने लिए खिलौने आदि खरीदने में जुटे हैं तो महिलाएं पूजा पाठ के बाद अपने लिए जरूरी और श्रृंगार के सामानों की खरीददारी में जुटी हैं। जय जय शिव शंकर, हर-हर-बम-बम के नारों के बीच श्रद्धालु गण भगवान शंकर को बेलपत्र, दूब, दूध, दही, हल्दी, गन्ने का रस, धतूरा, बेल, भांग चढ़ा रहे हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के वेद पाठी बालक सेवाएं दे रहे हैं। कतारबद्ध लोग जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव के साथ अन्य देवी-देवताओं की आराधना में जुटे हैं।

अंधियारीबाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में भी शुक्रवार की भोर से श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना में लीन हैं। हैं। यहां भी मेले जैसे माहौल है। भगवान शंकर का जलाभिषेक और शिव परिवार की पूजा कर रहे हैं। मंदिर परिसर में स्थापित राम दरबार, राधा कृष्ण और मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना भी हो रही है। बता दें कि हाल में इन मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com