मुम्बई । हाल ही में एक फैन क्लब ने छोटे नवाब की एक तस्वीर शेयर की जिसे बिल्कुल भी मिस नहीं किया जा सकता है। बीते दिनों तैमूर तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलिवुड के सबसे प्यारे स्टार किड्स में से एक हैं। कम उम्र में ही उनके कई फैन क्लब सोशल मीडिया पर बन गए हैं। तैमूर पपराजियों के फेवरिट स्टार किड हैं और वे हमेशा उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए उत्सुक रहते हैं। हाल ही में एक फैन क्लब ने छोटे नवाब की एक तस्वीर शेयर की जिसे बिल्कुल भी मिस नहीं किया जा सकता है। इस फोटो में वह एप्रन पहने नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह क्यूट दिख रहे हैं। उनके एक्सप्रेशन को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए। हाल ही में तैमूर तब सुर्खियों में आए थे जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
यह विडियो सैफ और करीना के एक ऐड शूट के सेट का था। इसमें वह एक ब्लोअर पकड़े दिख रहे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टीस्टारर ‘तख्त’ में दिखेंगी। दूसरी तरफ, सैफ बीते दिनों फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘जवानी जानेमन’ जैसी फिल्मों में दिखे थे जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal