बांग्लादेश में पुलिस ने 7 संदिग्ध रोहिंग्या लुटेरों को मार गिराया

ढाका : बांग्लादेश की पुलिस ने सोमवार को सात संदिग्ध रोहिंग्या लुटेरों को मार गिराया है। एक विशेष पुलिस इकाई रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता ने कहा कि यह मुठभेड़ दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश में हुई। रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता सुजॉय सरकार ने कहा कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस की टीम लगातार तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। सरकार ने कहा कि डकैतों के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारने की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। वर्ष 2017 में म्यांमार में सेना की कार्रवाई के बाद 730,000 से अधिक रोहिंग्या मुसलमानों ने अपने घरों से भागकर सीमा पार बांग्लादेश में शरण ली।

इनमें से अधिकांश कॉक्स बाजार शहर के पास अस्थायी शिविरों में रहते हैं। बांग्लादेशी पुलिस का कहना है कि कुछ शरणार्थी ड्रग्स, मानव तस्करी सहित विभिन्न तरह के अपराधों में शामिल हैं और शिविरों में हिंसा होना एक बड़ी समस्या है। बांग्लादेश का कहना है कि शरणार्थियों को वापस लौट जाना चाहिए। इसके बावजूद म्यांमार के साथ वापसी की योजना बनाने के प्रयासों पर बहुत कम प्रगति हुई है। म्यांमार के पश्चिमी राज्य रखाइन में असुरक्षा का हवाला देकर अधिकांश शरणार्थी वापस जाने के अनिच्छुक हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com